पीएम की सुरक्षा में चूकः, 5 जिलों के एसपी तलब

74
SHARE
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा ऐक्शन लिया है। गृह मंत्रालय ने 5 जिलों के एसपी समेत 13 अधिकारियों को तलब किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र के तीन अधिकारियों ने इन 13 अफसरों को तलब किया है।  पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब के डीजीपी, आईजी और एपी स्तर के अधिकारियों को तलब किया गया है। मोगा, मुक्तसर साहिब, फरीदकोट और तरन तारन जिले के एसपी को भी तलब किया गया है। जानकारी के मुताबिक, 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को भी तलब किया गया है।प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में जांच के लिए गृह मंत्रालय की टीम शुक्रवार को पंजाब के फिरोजपुर पहुंची है। टीम उस स्थान पर भी गई, जहां पीएम मोदी का काफिला करीब 15-20 मिनट तक रुका हुआ था। दिल्ली से गई टीम ने फिरोजपुर के एसएसपी और और डीआईजी को पूछताछ के लिए बुलाया।

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal