देशभर में बढ़ते कोरोना संकट के बीच IIT Kanpur के प्रोफेसर और गणितज्ञ मनिंद्रा अग्रवाल ने तीसरी लहर को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, ‘देशभर में चल रही कोरोनावायरस की तीसरी लहर बहुत जल्द अपने पीक पर पहुंचने वाली हैं। मिड जनवरी तक जब यह लहर अपने पीक पर पहुंचेगी तब एक दिन में 8 लाख नए कोरोना केस तक सामने आ सकते हैं। यह आंकड़ा पिछली कोरोना लहर से दोगुना होगा। देशभर में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ेंगे, लेकिन पीक सबसे पहले मुंबई और दिल्ली में आएगा।’
मनिंद्रा अग्रवाल ने कहा कि हमने तीसरी लहर को लेकर जो प्रोजेक्शन किया है, वह मौजूदा कैल्कुलेशन के आधार पर है। हालांकि, इसमें पूरे देश का डाटा शामिल नहीं है। प्रोफेसर मनिंद्रा अग्रवाल ने कहा, ‘देशभर में तीसरी लहर का पीक अगले महीने या उससे थोड़ा पहले आ सकता है। अभी तक के हिसाब से देाा जाए तो हमारा प्रिडक्शन प्रतिदिन 4 से 8 लाख नए केस आने का है। देशभर से मामले सामने का सिलसिला अब रफ्तार पकड़ रहा है, इसे नीचे आने में कम से कम एक महीने का वक्त लगेगा। मतलब मार्च के मध्य में जाकर इसकी रफ्तार पर ब्रेक लगेगा।’