मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विपक्ष पर प्रहार, आवेदन आमंत्रित किए जाएं तो युवाओं के मोबाइल फोन पर SMS अलर्ट पहुंचना चाहिए

188
SHARE

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के दौरान निर्देश दिए के जिन युवाओं की कोर्ट के मामलों या अन्य कारणों से सरकारी नौकरी छूट गई है उन्हें रोजगार में उनके ‘अनुभव’ की गणना करते हुए प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ में जिन पदों के लिए रजिस्टर्ड किया जाता है उनकी भर्ती के लिए जब आवेदन आमंत्रित किए जाएं तो रजिस्टर्ड युवाओं के मोबाइल फोन पर SMS अलर्ट पहुंचना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार की नियमित या आऊटसोर्स नौकरी के दौरान किसी एक पद का अनुभव रहा है तो दूसरे पद के आवेदन में उस पहले वाले अनुभव को भी मान्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विपक्ष पर प्रहार

किसानों के मुद्दे पर मनोहर लाल ने एक यूजर नीतू सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा पिछली सरकारों ने हरियाणा के किसानों के साथ सिर्फ बहकावे और दिखावे की राजनीति की हैi मनोहर लाल राज्य में कई इलाके ऐसे हैं जहां हमने नहरी पानी को टेल तक पहुंचाने का काम किया हैi  भिवानी जिले के मेरे किसान भाइयों के खिलखिलाते चेहरे देख कर आज मन बेहद प्रसन्न हैi

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal