सीएम चन्‍नी के भतीजे से ठिकाने से ED को मिले 8 करोड़, AAP के राघव चड्ढा ने कसा तंज

138
SHARE

नावी राज्य पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध रेत खनन मामले में लगभग 10 जगहों पर मंगलवार को छापेमारी की है। ये छापेमारी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घर पर हुई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि छापेमारी में अब तक करीब 10 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया जा चुका है, जिसमें सीएम चन्नी के रिश्तेदार के यहां से बरामद 8 करोड़ भी शामिल हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने इस छापेमारी के बहाने सीएम चन्नी पर तंज कसा है।

आदमी पार्टी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने पंजाब के सीएम पर निशाना साधते हुए सवाल किया, ”अगर मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के पास इतना कुछ मिला है तो अगर चन्नी के घर पर ईडी की छापेमारी हो जाए, तो कितनी संपत्ति मिलेगी?” राघव चड्डा ने कहा, ”अगर सीएम चन्नी 111 दिन की जगह, 5 साल मुख्यमंत्री रहते तो न जाने भ्रष्टाचार करके पंजाब की जनता को कितना लूट लेते, न जाने पांच साल में वो कितनी दौलत कमा चुके होते।”

 

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal