भिवानी में बनेगा नेता जी सुभाषचंद्र बोस के नाम भव्य स्मारक: जेपी दलाल

153
SHARE

देश को आजादी दिलाने में बोस के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के स्मारक के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की स्मारक स्थल पर जिला की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी
भिवानी,   कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, अकेले अपने दम पर एक बहुत विशाल आजाद हिंद फौज खड़ी की। लेकिन, एक परिवार द्वारा उनको आजादी के बाद जो उचित सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि भिवानी में नेता जी सुभाष चंद्र का एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जिसमें सुभाष चंद्र बोस की जिला की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने स्मारक स्थल के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़ से स्मारक के निर्माण के लिए एक सर्वमान्य कमेटी का गठन करने तथा हर घर से कम से कम दो से पांच रुपए एकत्रित करने को कहा ताकि स्मारक के साथ सभी लोगों की भावना जुड़े।
कृषि मंत्री दलाल रविवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर स्थानीय एमसी कॉलोनी स्थित पार्क में आयोजित जयहिंद बोस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां पर पहुंचते ही पार्क प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस दौरान पूरा सदन जयहिंद बोस, बंदेमातरम् और भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हुआ।  दलाल ने कहा कि न केवल हिंदूस्तान वासियों ने बल्कि पूरी दुनिया के देशों ने माना है कि भारत को आजादी दिलाने में यदि किसी एकमात्र व्यक्ति का योगदान है तो वे नेता जी सुभाषचंद्र बोस हैं। उन्होंने आजाद हिंद की फौज की स्थापना कर युवाओं में देशभक्ति का संचार किया।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 90 साल के संघर्ष में तीन लाख 27 हजार वीर सेनानियों अपना बलिदान दिया है, जिनको हम नमन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता जी ने मात्र 23 साल की उम्र में उस समय की आईसीएस परीक्षा पास की। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और तत्कालीन कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष बने, लेकिन एक परिवार को यह सब गवारा नहीं था, केवल अपने परिवार के नाम को आगे रखा और नेता जी के साथ शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व चंद्रशेखर आजाद जैसे अनेक वीरों को भुलाकर उनको पीछे धकेलने का काम किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के परिणाम स्वरूप ही आजादी के इतने सालों बाद अब नेता जी की प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जा रही है ताकि युवा पीढ़ी व देश का हर नागरिक उनके जीवन से प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि देश आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इस महोत्सव के तहत प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने भी ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों को इतिहास में जगह दिलाने और इनकी शौर्य गाथाओं को घर-घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, जिन्हें देश से छुपाया गया।
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों मेें दर्ज करवाने वाले जिला भिवानी में नेता जी प्रतिमा न होना भी एक सोचनीय विषय है, लेकिन अब इस कमी को दूर किया जाएगा। भिवानी में उचित जगह पर नेता जी की सबसे बड़ी भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी ताकि युवा पीढ़ी व आमजन उनसे प्रेरणा ले सकें। इस स्मारक के साथ जनभावना जोड़ी जाएगी, जिसके लिए हर घर से कम से कम दो रुपए से पांच रुपए सहयोग लेने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने जिला भाजपा अध्यक्ष को इसके लिए एक कमेटी का गठन को भी कहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट शंकर धूपड़ ने कहा कि प्रदेशभर के साथ-साथ जिला भिवानी में नेता जी की जयंति बड़ी ही धूमधाम के साथ आयोजित की जा रही है। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव की श्रृंखला व कोरोना एसओपी की पालना के साथ  प्रत्येक कार्यक्रम में 75-75 व्यक्तियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि भिवानी जिला में 396 जगह 30 हजार लोग तथा पूरे प्रदेश में करीब छह लाख लोग एक साथ जयहिंद बोस बोलकर नेता जी अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता जी को प्रदेश के साथ-साथ देशभर में याद किया जा रहा है। श्री धूपड़ ने कार्यक्रम के दौरान जयहिंद बोस, भारत माता की जय और बंदेमातरम के जोरदार नारे लगवाए, जिससे पूरा सदन गुंजायमान हुआ। कार्यक्रम में मौजूद लोगों मेें देशभक्ति का जज्बा देखते ही बना।
इस दौरान मंत्री श्री दलाल, जिला महामंत्री हर्ष वर्धन मान और बृजपाल सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय गिरधर ने किया। पार्षद हर्षदीप गुडेजा ने कृषि मंत्री व अन्य मेहमानों का आभार प्रकट किया। इस दौरान संजय दुआ, अनिल सोनी, सुंदरपाल तंवर, सुमिता डुडेजा, नवीन गुप्ता, मोक्ष कक्कड़, सतपाल परमार, नंदकिशोर आर्य, सोहन लाल पोपली, कांता बंसल, बिमला, शमशेर गुज्जर, सुमेर सैनी, आत्म प्रकाश टुटेजा, विजय गांधी, प्रदीप गोयल, जीतु चौहान व विजय सिंहमार व कृषि मंत्री के निजी सचिव जेपी दुबे के अलावा अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal