ममेरी बहन से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

165
SHARE

पलवल ।

हरियाणा के पलवल में ममेरी बहन के साथ शादी करने का झूठा झांसा देकर दुष्कर्म करने के बाद अश्लील फोटो खींच कर उन्हें वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टी हुई है।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बुआ का लड़का जुलाई 2018 में उनके घर पर आया और करीब तीन माह तक रहा। इस बीच जब एक दिन परिवारजन किसी काम से बाहर गए हुए थे तो उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बीते साल की 2 मार्च को जब वह कॉलेज जा रही थी तो आरोपी बाइक पर बैठाकर उसे दिल्ली ले गया। वहां पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींचे।

इसके बाद आरोपी उसे वापस घर पर छोड़ कर चला गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इसका वह विरोध करती तो वह अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देता। इसी बीच एक दिन उसके विरोध करने पर आरोपी ने फोटो वायरल कर दिए।

इसके बारे में पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले एक युवक व उसकी मां उक्त फोटों को गांव में एक दूसरे को दिखाकर उसे बदनाम करने में आरोपी का सहयोग कर रहे हैं, जो इस पूरे प्रकरण में शामिल है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल जिला नागरिक अस्पताल में कराया गया, जहां दुष्कर्म की पुष्टी हो चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal