विवाह समारोह में ससुर की गोलियां मारकर हत्या, दमाद फरार

259
SHARE

बहादुरगढ़ । 
गांव सौंधी में आयोजित विवाह समारोह में आए एक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। नाते से दमाद लगते सौंधी के निवासी एक व्यक्ति पर ही हत्या का आरोप है। हत्या की वजह कुछ समय पहले दोनों पक्षों में हुई कहासुनी मानी जा रही है। बादली पुलिस ने दामाद उमेश उर्फ बंटू पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हत्यारोपित फिलहाल फरार है। दोपहर को शव का पोस्टमार्टम होगा। मृतक की पहचान करीब 44 वर्षीय गंगाजीवन उर्फ दीपक के रूप में हुई है। दीपक गुरुग्राम जिले के खांडसा गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, रविवार की रात को दीपक सौंधी में आयोजित एक शादी समारोह में आया था। इसी दौरान उसकी कई गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सौंधी में ही दीपक के भाई की बेटी ( मोनिका ) ब्याह रखी है। बताते हैं कि नाते से दमाद लगते मोनिका के पति उमेश के साथ दीपक की कुछ समय पहले कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में उमेश ने साथियों संग मिलकर दीपक को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद से आरोपित फरार है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतक गंगाजीवन उर्फ दीपक के भाई माइकल की शिकायत पर बादली थाने में हत्या का केस दर्ज हुआ है। बादली थाना प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal