मंत्री की कोठी के पास मिला इंजीनियर का शव, हत्या की आशंका

61
SHARE

बावल।

बावल में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के आवास के पास एक निजी कंपनी में कार्यरत इंजीनियर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के चेहरे व शरीर पर मिले चोट के निशान व मोबाइल गायब मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद बावल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यूपी के मूल रूप से फतेहपुर यूपी निवासी 26 वर्षीय त्रिभुवन सिंह एक निजी कंपनी में सहायक इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। जो मंत्री आवास के पास अकेला किराए पर रहता था। बताया जाता है कि रविवार रात को त्रिभुवन मोबाइल पर बात करते हुए घर से बाहर निकला था तथा सुबह आवास के पास खाली खाली मैदान उसका शव पड़ा मिला। शव के नाक व मुंह से खून तथा चेहरे पर चोट के मिले चोट के निशानों व गायब मिले मृतक के मोबाइल से लूटपाट के उद्देश्य से हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। शव के पोस्टमार्टम के बाद ही पत्ता मौत के असली कारणों का पत्ता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal