ससुर ने निभाया पिता का फर्ज, बेटे की मौत के बाद करवाई विधवा बहू की दूसरी शादी

324
SHARE

हांसी।

हिसार रूढीवादी समाज की धारणा अब धीरे-धीरे बदल रही है। हरियाणा ( haryana ) के हिसार ( hisar ) जिले के हांसी (hansi ) शहर में एक ससुर ( father-in-law ) ने अपने बेटे की मौत के बाद विधवा बहू को बेटी बनाकर ( widowed daughter-in-law ) उसकी दूसरी शादी ( second marriage ) करवाकर समाज के सामने मिसाल पेश की है। बहू भी बेटी ही होती है। ऐसी मिसाल पेश की है हांसी के जयकुमार चौहान ने। दरअसल हांसी के चारकुतुबगेट स्थित जिनियस पब्लिक स्कूल समीप रहने वाले समविचारक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयकुमार चौहान ( jaikumar chauhan ) के बेटे सन्नी कुमार का पिछले वर्ष बिमारी के कारण निधन हो गया था। सन्नी अपने पीछे दो बच्चों साढ़े चार वर्ष का बेटा और एक बेटी व पत्नी को छोड़ गए। जिसके बाद जयकुमार चौहान से पुत्रवधु पूजा रानी का जवान अवस्था में विधवा का जीवन जीना रास नहीं आया और पूजा से सलाह करके उसका विवाह टोहाना निवासी सन्नी के साथ समाज और बिरादरी के लोगों की मौजूदगी में करवा दिया। इसके साथ ही उन्होंने बहू के नए जीवन जीने की शुरुआत करके समाज में अच्छी परम्परा की मिशाल पेश की है। जयकुमार ने ससुर की जगह बाप का फर्ज निभाया और खुद अपने हाथों से पूजा रानी का कन्यादान ( Kanyadan ) कर उसकी डोली बेटी की तरह घर से विदा की।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal