भिवानी: सवारियों से भरी बस तालाब में पलटने से बाल-बाल बची

1286
SHARE

भिवानी-महम पर गांव गुजरानी में हुआ हादसा
भिवानी ,भिवानी-महम मार्ग पर चलने वाली प्राईवेट बस रविवार को गांव गुजरानी से निकलते हुए तालाब में फंस गई, गनीमत रही की तालाब में पलटने से पहले ड्राईवर ने हालात को संभालते हुए बस को पलटने से बचाव कर लिया। सवारियों से भरी प्राइवेट बस करीब 1 बजे महम से भिवानी की और आ रही थी, इसी दौरान गांव गुजरानी से निकलते हुए गुजरानी में स्थित तालाब में फंस गई, बस तालाब में फसने से सवारियों की सांस अटक गई थी, लेकिन ड्राईवर व अन्य सवारियों ने हालात को संभालते हुए सभी सवारियों को बस से बाहर निकालने में सहायता की। इसके आलावा बस में सवार छात्रों ने भी महिलाओं व छात्राओं को खिड़कियों से बाहर निकाला। गनीमत रही किसी सवारी को चोट नही पहुंची।
वाहनों को गुजरानी होकर जाना पड़ता है महम
भिवानी से महम जाने के लिए वाहनों को पिछले एक वर्ष से गुजरानी, बामला होकर महम या चांग जाना पड़ता है। गांव कालूवास के पास फ्लाईऑवर का निर्माण चलने के कारण यह परेशानी वाहन चालकों को पिछले एक वर्ष उठानी पड़ रही है, इस समस्यां के लिए विभिन्न गांव के लोग भिवानी उपायुक्त से मिल चुके है, लेकिन समस्यां का कोई समाधान नही हुआ है। हालांकि हल्का बवानीखेड़ा विधायक भी मौके का दौरा करके समस्यां के समाधान का आश्वासन दे चुके है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal