दवाई लेने जा रहे दंपति की कार में डंपर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

138
SHARE

हांसी।
हांसी जींद रोड़ स्थित ढाणी चद्दरपुर के समीप रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच दंपति के शवों को अपने कब्जे में लेकर मृतक के ताऊ हरकेश की शिकायत पर अज्ञात डंफर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैर इरातन हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। हादसे के बाद चालक अपने डंपर को घटनास्थल पर छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरा निवासी 32 वर्षीय रामदिया अपनी पत्नी 30 कविता के साथ कार में सवार होकर जींद दवाई लेने के लिए जा रहा था कि जैसे ही उनकी कार ढाणी चद्दरपुर के समीप पहुंची तो सामने से आ रहे एक डंपर ने उनकी कार को सीधी टक्कर मार दी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। और कार में सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दंपति को राहगीरों ने कार से निकालकर उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक रामदिया खेती बाड़ी करता था और वह अपने पीछे वृद्ध मां और 11 वर्षीय पुत्र छोड़ गया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal