कंकरीट मिक्सर मशीन से गिरने से मजदूर की मौत

375
SHARE

भिवानी।

भिवानी-रोहतक मुख्य मार्ग पर गांव बामला के सरकारी अस्पताल के नजदीक ट्रैक्टर से जुड़ी कंकरीट मिक्सर मशीन से गिरने पर प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिचित के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामला सोमवार शाम करीब छह बजे का है।

खरक पुलिस चौकी को दी शिकायत में मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ गांव अपरगंज निवासी महेंद्र ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। सोमवार को मध्यप्रदेश के जिला निवाड़ी के गांव ममोरा निवासी 35 वर्षीय प्रवेश भी उसके साथ मजदूरी करता था। वे दोनों हाल राजीव कॉलोनी में किराये के मकान में रहते है। सोमवार को वह गांव फूलपुरा और प्रवेश सिरसा घोघड़ा में भवन निर्माण कार्य पर गए हुए थे। शाम को जब वे काम खत्म करके वापस आ रहे थे तो प्रवेश भी गांव फूलपुरा के बस स्टैंड पर आ गया। महेंद्र ने बताया कि कुछ देर बाद ट्रैक्टर आया, जिसमें पीछे कंकरीट मिक्सर मशीन जुड़ी हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ आगे ट्रैक्टर में बैठ गया, जबकि प्रवेश पीछे मिक्सर मशीन पर बैठ गया, जब वे बामला के सरकारी अस्पताल के नजदीक पहुंचे तो दूसरी साइट से एक बाइक चालक आ गया तो ट्रैक्टर चालक ने अचानक से कट मार दिया, जिसकी वजह से प्रवेश मशीन से नीचे गिर गया। उन्होंने राहगीरों की मदद से प्रवेश को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। खरक पुलिस चौकी से जांच अधिकारी एचसी विकास नागरिक अस्पताल पहुंचे। जांच अधिकारी एचसी विकास ने बताया कि मृतक के परिचित महेंद्र के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal