जाम लगने से फंसे थे वाहन, नहीं लग पाया फाटक तो बीच में ही रोकनी पड़ी ट्रेन

200
SHARE

भिवानी।

शहर में अक्सर सोमवार को जाम रहता है। इस बार सोमवार तो जाम इतना बढ़ गया कि ट्रेन ही रोकनी पड़ी। देवसर चुंगी से लोहारू की रेलवे फाटक पर दोपहर करीब सवा 12 बजे जाम के हालात इतने बिगड़े की फाटक के बीच में ही जाम में फंसे वाहन खड़े हो गए। इसकी वजह से ट्रेन आने के दौरान फाटक का बोम (लोहे का पोल) भी बंद नहीं हो पाया। फाटक पर तैनात रेलवे कर्मचारी लगातार फाटक का बोम बंद करने का प्रयास करता रहा, लेकिन रेलवे ट्रैक पर वाहन जाम में फंसे होने की वजह से बंद नहीं हो पाया। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी गई। इसके बाद आरपीएफ थाने के जवान मौके पर पहुंचे और जाम में फंसे वाहनों को फाटक से दूर हटाकर फाटक बंद कराया। फाटक खुला रहने की वजह से रेवाड़ी की तरफ से भिवानी जंक्शन पर आई ट्रेन को चालक ने बीच रास्ते में ही रोक दिया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal