चरखी दादरी : मां ने अपने प्रेमी व प्रेमी के भाई के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या

778
SHARE

चरखी दादरी

दादरी शहर के धिकाड़ा रोड निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। युवक की हत्या उसकी मां ने अपने प्रेमी व प्रेमी के भाई के साथ मिलकर की थी। अवैध संबंधों में रोड़ा बनने के हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक युवक की मां व प्रेमी ने हत्याकांड की योजना बनाई थी। प्रेमी ने अपने भाई का भी हत्या में सहयोग लिया था। पुलिस ने आरोपित मां उसके प्रेमी व प्रेमी के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को रावलधी बाईपास पर ओवरब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक का अर्धजला शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव दादरी के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया था, लेकिन शव जला होने के कारण चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। मृतक युवक की पहचान शहर के धिकाड़ा रोड निवासी पुष्प उर्फ ऋषि के रूप में हुई थी। पुलिस ने परिजनों के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है ।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal