बवानी खेड़ा : स्टेशन अधीक्षक पर लाखों रुपए गोलमाल करने का आरोप

335
SHARE

बवानी खेड़ा :-

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक द्वारा लाखों रुपए गोलमाल करने का मामला प्रकाश में आया है। स्टेशन मास्टर ने मामले की लिखित सूचना बुधवार को जीआरपी पुलिस को दी है।सूचना पाकर जीआरपी भिवानी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। गवर्नमेंट रेलवे पुलिस भिवानी को दि शिकायत में स्टेशन मास्टर ने बताया कि उनके यहां स्टेशन अधीक्षक ने 28 मार्च से टिकटों का एकत्रित पैसा करीब ₹110000 रेलवे को जमा नहीं करवाए।इस बार उन्हें बार-बार अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि उस दिन के बाद से वे ड्यूटी से भी गायब है और उनको बार-बार सूचित किया जा रहा है परंतु उनकी तरफ से कोई भी रिस्पांस नहीं आ रहा है।इस बारे में जीआरपी पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि स्टेशन अधीक्षक द्वारा ₹110000 रेलवे अकाउंट में जमा नहीं करवाए गए।वे मामले की जांच कर रहे हैं।जांच के बाद ही पता लग पाएगा। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।