रोहतक में एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी:फर्जी GPA तैयार करके बेच दी जमीन

51
SHARE

रोहतक।

हरियाणा के रोहतक जिले में दूसरे की जमीन को अपनी बताकर बेचकर एक करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने बंद पड़ी फैक्ट्री की 2 एकड़ जमीन की फर्जी जीपीए तैयार करा ली और जमीन के असली मालिक को भनक तक नहीं लगने दी। जमीन को खरीदकर ठगी का शिकार हुए तीन साझेदार अब अपने रुपए वापस मांग रहे हैं तो आरोपी उन्हें धमकी दे रहा है। पीड़ितों ने सांपला थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बार-बार घर आकर डाला चारा
रोहतक के गांव खेडी सांपला निवासी समशेर ने बताया कि रोहद गांव निवासी संदीप उनसे व गांव के शक्ति सिंह व रमेश से बार-बार गीझी रोड स्थित एक जमीन को खरीदने की सिफारिश कर रहा था। जमीन पर विवाद होने की जानकारी होने पर हम साझेदारों ने उसे मना कर दिया, लेकिन वह कई बार घर पर आया और जमीन पर अब कोई भी विवाद न होने का झांसा देकर उसे खरीदने के लिए चारा डाला। आरोपी संदीप ने जमीन की गाजियाबाद से फर्जी जीपीए तैयार कर हम सबका विश्वास जीत लिया। हम तीनों साझेदारों ने उससे जमीन खरीदने के बाद 50 हजार की टोकन मनी देने के बाद एक करोड़ की बयाना रकम भी दे दी।

निर्माण कार्य शुरू किया तो पता चली हकीकत
समशेर ने बताया कि जमीन खरीदने के बाद उस पर निर्माण कार्य करने पहुंचे तो वहां मौजूद चौकीदार ने बताया कि जमीन को तो उसके मालिक ने बेचा ही नहीं है। उसने जमीन के असली मालिक से बात कराई तो ठगी होने की बात का पता चला। आरोपी संदीप को फोन करके रुपए वापस करने के लिए कहा तो वह शुरुआत में तो समझौता करने का बहाना बनाकर समय को टालता रहा। अब रुपए मांगने पर धमकी दे रहा है। मामले में सांपला थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal