करनाल में बड़ी वारदात : युवक ने अपने नाना और मौसी को गोलियों से भून डाला

119
SHARE

करनाल।

जिले के इच्छनपुर गांव में एक युवक ने अपने ही नाना और मौसी की गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इच्छनपुर गांव में फतेह सिंह बचपन से अपने नाना के पास रहता था। उसने सोमवार देर किसी बात को लेकर रात नाना जोगिंदर सिंह और मौसी प्रभजोत कौर पर गोलिया बरसा दी। मौसी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं घायल नाना ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आरोप है कि नाना की बंदूक से ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी युवक मौके से फरार है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal