रेवाड़ी-दिल्ली रेल मार्ग पर प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दी

232
SHARE

रेवाड़ी रेवाड़ी-दिल्ली रेल मार्ग (Rewari-Delhi Rail Route) पर एक युवक और युवती ने ट्रेन (Train) से कटकर जान दे दी। जीआरपी ने दोनों शवों (Dead bodies) को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए। जीआरपी सूत्रों के अनुसार एक युवक और युवती ने सुबह मंडौर एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद जीआरपी मौके पर पहुंच गई।

शवों की शिनाख्त कराने के प्रयास किए गए, लेकिन मौके पर शिनाख्त नहीं हो सकी। बाद में जीआरपी ने शवों को सामान्य अस्पताल भिजवा दिया। जीआरपी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, जिसके चलते युगल ने जान दी है।

 अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal