सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में नकल के 70 मामले दर्ज, 1 परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द

197
SHARE

  03 पर्यवेक्षक ड्यूटी से रिलीव , 01 परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द10 केस प्रतिरूपण के दर्ज
भिवानी:

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज आयोजित की गई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में विभिन्न उडऩदस्तों द्वारा आज नकल के 70  मामले दर्ज किए गए, जिसमें 10 केस प्रतिरूपण का शामिल हैं। परीक्षा ड्यूटी में कौताही पाए जाने पर 03 पर्यवेक्षक को परीक्षा ड्यूटी से रिलीव किया गया तथा 01 परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द की गई।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला भिवानी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 03 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष श्री वी.पी.यादव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के बवानीखेड़ा, कुगंड़, पुर एवं लोहारी जाटू के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां आज की परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही थी।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-महेन्द्रगढ़ एट नारनौल के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा नकल के 03 मामले दर्ज किए। परीक्षा केन्द्र आदर्श बाल मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नारनौल-29 पर कार्यरत पर्यवेक्षक  धर्मेश, प्रवक्ता भौतिकी को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही के कारण कार्यभार मुक्त किया गया तथा इसी परीक्षा केन्द्र पर “डी” कोड की उत्तरकुंजी पाई गई जिससे परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण आज की इस केन्द्र की परीक्षा रद्द की  गई।
उन्होंने बताया कि एस.टी.एफ-03 भिवानी द्वारा उपमण्डल बाढड़ा के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., चांदवास पर कार्यरत पर्यवेक्षक जयवीर, प्रवक्ता गणित को उनके कक्ष में 03 नकल के मामले पाए जाने व परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त उपमण्डल प्रश्र-पत्र उडनदस्ता सफीदों द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि. सफीदों-1 पर नियुक्त पर्यवेक्षक सुमेर सिंह, प्रवक्ता अंग्रेजी को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अध्यक्ष विशेष उडनदस्ता, फतेहाबाद द्वारा रा.क.व.मा.वि., फतेहाबाद-27 (बी-2) व रा.व.मा.वि., फतेहाबाद-08 (बी-1) पर 04 प्रतिरूपण के केस दर्ज किए गए जहां पर अनुक्रमांक 2219410627, 2219410448, 2119410794, 2119410245 के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। इसी प्रकार प्रश्र-पत्र उडनदस्ता फतेहाबाद द्वारा रा.क.व.मा.वि., फतेहाबाद-27 (बी-2) 03 प्रतिरूपण के केस दर्ज किए गए जहां पर अनुक्रमांक 2019410931, 2119410177, 2219410719 एवं कंट्रोल रूम, फतेहाबाद द्वारा अनुक्रमांक 2219410799 का प्रतिरूपण का केस दर्ज किया गया जिसमें असली परीक्षार्थियों के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे, जिनके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाते हुए आगामी कार्रवाई करने के लिए केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए।
उपमण्डल प्रश्र-पत्र उडनदस्ता टोहाना द्वारा रा.क.व.मा.वि. कन्हेड़ी-1 (बी-1) पर 01 प्रतिरूपण का केस दर्ज किया, जहां अनुक्रमांक 3022066610 के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था, परीक्षार्थी के  विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाते हुए आगामी कार्रवाई करने हेतु केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए।
आर.ए.एफ-13 द्वारा उपमण्डल महम के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., महम-02 (बी-1) पर 01 प्रतिरूपण का केस दर्ज किया गया, जहां पर अनुक्रमांक 3022281721 के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था, परीक्षार्थी के  विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाते हुए आगामी कार्रवाई करने के लिए केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स उडऩदस्तों द्वारा प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा नकल के 08 केस दर्ज किए। गठित अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 38 मामले दर्ज किए गए एवं अध्यक्ष विशेष उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 18 केस पकड़े।
प्रदेशभर में आज सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा के लिए 738 परीक्षा केंद्रों पर 40586 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए उन्होंने बताया कि परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई हैं। परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए बोर्ड के अतिप्रभावी उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर के केंद्रों पर पूर्ण दबाव बनाए रखा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal