रोहतक में दर्दनाक हादसा : कैंटर ने बाइक सवार बाउंसर को कुचला, मौत

129
SHARE

रोहतक।

गोहाना रोड पर बृहस्पतिवार की रात बेकाबू कैंटर ने बाइक सवार बाउंसर को टक्कर मार दी , जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस (Police) ने मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में नेवी के पूर्व कर्मचारी चान्द राम निवासी गांव पुटटी जिला सोनीपत ने बताया कि उसके पास 4 बच्चे हैं। जिनमें तीन लडकियां बडी हैं। बेटा सन्दीप जैसवाल सबसे छोटा है और वह शादीशुदा था। सन्दीप हुडा कॉम्प्लेक्स रोहतक में एक माल में बाउंसर की नौकरी करता था। वह रोजाना अपनी बाइक पर सुबह नौकरी पर आता था और शाम को घर वापस आ जाता था।

बीती रात के समय करीब 12 बजे वह गांव वापस आ रहा था कि गोहाना बाईपास गोल चक्कर से थोडा आगे गोहाना रोड पर विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे संदीप सड़क पर गिर गया और उसे काफी चोटें लगी। राहगीरों ने उसके बेटे को पीजीआईएमएस भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। कैंटर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। सिटी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। कैंटर चालक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal