छात्राओं के बैग से मिली शराब की बोतल

967
SHARE

कैथल।

शहर के एक राजकीय कन्या स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नौवीं से 12वीं की छात्राओं के बैग से शराब की बोतल मिलने का मामला सामने आया है। स्कूल की पांच छात्राएं इस मामले में शामिल थीं, जिनमें से एक के बैग में अंग्रेजी शराब की बोतल मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी छात्राएं नाबालिग हैं। इस संबंध में स्कूल की अन्य छात्राओं ने शिक्षकों को सूचना दी थी। शिक्षकों ने जब सभी के बैगों की तलाशी ली तो एक के बैग में शराब पाई गई। हालांकि स्कूल के प्रिंसिपल ने इस बारे में ज्यादा कुछ कहने से मना कर दिया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने यह मामला विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाने की बात कही है। आरोपी छात्राओं को उसी समय घर भेज दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने कहा कि अभी पूरा मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्हें भी इस संबंध में केवल सूचना मिली है। बृहस्पतिवार को मामले पर संज्ञान लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal