भिवानी: अग्रिवीर योजना के तहत सेना भर्ती भीम स्टेडियम में 12 नंबर से 25 नंबर तक

267
SHARE

भिवानी।

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी द्वारा अग्रिवीर योजना के तहत जिला भिवानी, चरखी दादरी, रेवाडी व महेन्द्रगढ़ के युवाओं की सेना भर्ती स्थानीय भीम स्टेडियम में 12 से 25 नवम्बर तक चलेगी।
सेना भर्ती के जिला नोडल अधिकारी एवं एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस भर्ती रैली में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने भर्ती के लिए अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। उन्होंने  बताया कि भीम स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस सेना भर्ती रैली में जिला भिवानी के साथ-साथ महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी व चरखी दादरी के युवा भाग लेंगे। सेना द्वारा इन युवाओं को उनके भर्ती के लिए शैड्यूल किया जाएगा और इस इस शैड्यूल के अनुसार अपनी भर्ती के लिए स्टेडियम में निर्धारित समय पर पहुंचे। शैड्यूल के बिना आने वाले किसी भी उम्मीदवार को भर्ती रैली में भाग लेने की अनुमति नही दी जाएगी। अत: रजिस्ट्रड युवा इस शैड्यूल के अनुसार ही रैली स्थल पर पहुंचे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal