भिवानी: मुसेवाला हत्या में शामिल टीनू की गर्लफ्रेंड ट्रेस

1595
SHARE

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू जिस गर्लफ्रेंड की मदद से पुलिस हिरासत से फरार हुआ, वह लुधियाना की रहने वाली है। मानसा जिले की CIA टीम के पूर्व इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह दीपक टीनू को लेकर प्राइवेट गाड़ी में अपने सरकारी घर पहुंचा था जहां उसकी गर्लफ्रेंड पहले से मौजूद थी। वहीं से टीनू और उसकी गर्लफ्रेंड फरार हो गए।

टीनू की ये गर्लफ्रेंड लुधियाना सिटी में पक्खोवाल रोड पर धांदरा इलाके की रहने वाली है। हालांकि अभी तक कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है। पुलिस टीनू की गर्लफ्रेंड की 2 सहेलियों को भी पूछताछ के लिए ढूंढ रही है।

बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने टीनू की गर्लफ्रेंड को मानसा तक पहुंचाया था, उनमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू कर लिया। दूसरे व्यक्ति की तलाश में छापेमारी जारी है। सूत्रों के मुताबिक, टीनू की ये गर्लफ्रेंड पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है और टीनू की उससे पहली मुलाकात कोर्ट में पेशी के दौरान ही हुई थी।

इसके बाद दोनों की फोन पर बातें होती रहीं। हालांकि गिरफ्तार SI प्रीतपाल सिंह को इसका पता नहीं था। उसके मोबाइल से मिले गर्लफ्रेंड के नंबर से जांच हुई तो पता चला। वहीं पंजाब पुलिस के अफसर जांच की बात कहकर पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं।

आरोपी दीपक टीनू को पुलिस हिरासत से फरार होने से पहले CIA स्टाफ के नजदीक तीन गाड़ियां घूम रही थीं। बताते हैं कि मानसा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन गाड़ियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal