चुनावो को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए करें व्यापक प्रबंध : कमिश्नर जगदीप सिंह

80
SHARE

मंडल आयुक्त ने ढिगावा के विश्रामगृह में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

जमीनी मामलों का समाधान करने के लिए उपमंडल स्तर पर लगाई जाएंगी रिवेन्यू लोक अदालत : कमिश्नर जगदीप सिंह

लोहारू।

रोहतक मंडल के आयुक्त जगदीप सिंह ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव से जुड़े अधिकारी चुनावो को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए व्यापक प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि जमीनी मामलों को मौके पर निपटाने के लिए उपमंडल स्तर पर रिवेन्यू लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में दोनो पक्षो की आपसी सहमति से मामलों का निपटारा किया जाएगा।

रोहतक मंडल के आयुक्त जगदीप सिंह शनिवार को ढिगावा के विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। आयुक्त ने ढिगावा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आयुक्त ने विद्यार्थियों से बात करते हुए कहा कि वे लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत करे ताकि उन्हें जीवन मे सफलता मिल सके। उन्होने लोहारू पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी एवम एसडीएम जगदीश चन्द्र से पंचायती राज सस्थाओ के चुनाव को निष्पक्ष एवम शांति पूर्ण करवाने के लिए कहा और सवेंदनशील व अतिसवेंदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने चुनावो को सही ढंगसे सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदाताओं विशेषकर युवा व पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं से अनुरोध किया की कि वे शतप्रतिशत मतदान करने में भागीदार हो और लोकतंत्र को मजबूत करें।

उन्होने डीएसपी जगत सिंह मोर को संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने व राजस्थान बॉर्डर के गांवों में अतिरिक्त नाके लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम, ईवीएम आदि की जानकारी ली और चुनाव आयोग की हिदायतों कि पालना करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से सीएम घोषणाओं को ततपरता से लागू करने व विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।राजस्व विभाग से संबधित जनशिकायतों को दूर करने के लिए खुला दरबार लगाया जाएगा। जिनमें चकबंदी, इंतकाल, मसावी, जमीनी रिकार्ड आदि से संबधित मामलों का समाधान किया जाएगा।न्होंने कहा कि दादरी जिला में राजस्व विभाग से मुतल्लिक लोगों की बहुत सी शिकायतें हैं। इनका समाधान करने के लिए तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में खुला दरबार आयोजित कर जमीनी रिकार्ड को दुरूस्त किया जाएगा।
उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के विश्राम के लिए मूलभूत सुविधाओं का मंडियों में उचित प्रबंध किया गया है। मंडी में आने वाले किसानों को कृषि तथा बागवानी आदि की किसान हितेषी योजनाओ की जानकारी दी जाए। उन्होंने लोहारू नगरपालिका में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली व शहर के पार्कों को सही करनेके निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित विभाग से एससी, एसटी कमीशन में लंबित मामलों की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को न्याय दिलाकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। इस अवसर पर लोहारू के एसडीएम वह दारू पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी जगदीश चंद्र , बहल पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार, डीएसपी जगत सिंह मोर ,बीडीपीओ रेनू लता , चुनाव तहसीलदार जयवीर सिंह सिवाच,नायब तहसीलदार संजय शर्मा ,गौरव ,सचिव अनिल कुमार, प्रदीप जैन ,अनिल कुमार, एसडीओ एसडीओ राजपाल नैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal