भिवानी: युवक की चाकू से गोद कर हत्या

1642
SHARE

भिवानी ।

हनुमान ढाणी क्षेत्र में 26 साल के राहुल की उसको दोस्तों ने चाकू से गोदकर मार डाला। रात को डेढ़ बजे उसे घर से बाहर बुलाया गया था। वारदात के बाद आधे घंटे तक वह खून से लथपथ हालत में गली में पड़ा तड़पता रहा। उसके पिता ने सुध ली और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही राहुल ने पिता की गोद में दम तोड दिया। पुलिस ने उसके चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी आर्यन चौधरी ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तार करने का दावा किया है।

हनुमान ढ़ाणी में रहने वाला रतनलाल तांबे के तार बनाने का काम करता है। उसका इकलौता बेटा राहुल भी उसी के साथ जवाहर चौक स्थित दुकान पर उसके साथ ही काम करता था। रतन लाल ने बताया कि बीती रात को डेढ़ बजे के करीब कुछ युवकों ने उसके घर के बाहर आकर गालियां देना शुरू कर दिया। राहुल घर से बाहर आया तो 4-5 युवकों ने उसके साथ झगड़ा किया। आरोप है कि युवकों ने राहुल पर चाकू से वार कर उसे बेरहमी से मार दिया।

मृतक के पिता की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।पुलिस जांच कर रही है कि हत्या के पीछे के कारण क्या रहे हैं। जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने दावा किया कि सभी आरोपियों का जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal