उपायुक्त नरेश नरवाल ने किया केंद्रीय विद्यालय पालुवास का निरीक्षण

109
SHARE

बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए और अधिक मेहनत करवाएं शिक्षक:डीसी
भिवानी।  

शहर के समीप गांव पालुवास स्थित केंद्रीय विद्यालय में स्कूल के चेयरमैन एवं उपायुक्त नरेश नरवाल की अध्यक्षता में बुधवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने केंद्रीय स्कूल की सभी प्रकार की गतिविधियों की समीक्षा की और विद्यालय का निरीक्षण भी किया। बैठक में स्कूल प्राचार्य मोहिन्द्र सिंह  ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक के दौरान डीसी ने निर्देश दिए कि वे स्कूल के बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए और अधिक मेहनत करवाएं, इसके लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल के परीक्षा परिणाम की केंद्रीय विद्यालयों से ही नहीं बल्कि आस-पास के अन्य सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के साथ तुलना करें कि उनका परिणाम इन स्कूलों से कितना अच्छा रहता है। उन्होंने आदेश दिए कि 23 जनवरी को केंद्रीय विद्यालय पालुवास व देवराला के बच्चों के मध्य वाद-विवाद प्रतियोगिता करवाई जाए, जिससे बच्चों में प्रतियोगिता का भाव बने।
उपायुक्त ने स्कूल प्रशासन को हर वर्ष एलूमिनी-मीट करवाने बारे भी निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल से पढक़र निकले हुए व्यक्ति जब स्कूल के बच्चों के साथ अपनी उपलब्धियों को सांझा करेंगे तो बच्चों में आगे बढऩे की प्ररेणा और पनपेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल से निकले विद्यार्थियों जिन्होंने देश-विदेश में अपना नाम रोशन किया है, उनका चित्र व उपलब्यिां परिसर में लगाई जाएं।
उन्होंने कहा कि इस केंद्रीय विद्यालय का परिणाम अन्य स्कूलों से कहीं बेहतर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर महिने पेरेंट-टीचर मीटिंग रखी जाए और इसमेंं सभी बच्चों के अभिभावकों को बुलाया जाए। उनके बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की तरफ भी रूझान किया जाए।
उपायुक्त निर्देश दिए कि बच्चों के सर्वागीण विकास पर जोर दिया जाएं। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बच्चों की भागीदारी होनी चाहिए। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य ने प्रोजेक्टर पर विस्तार से स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने  बताया कि स्कूल के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में शानदार प्रर्दशन करते हैं। इस अवसर पर उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से शिक्षा की गुणवत्ता में और सुझाव भी लिए। बैठक में स्कूल प्रंबधन समिति के सदस्य डीआईओ पंकज बजाज, कार्यकारी अभियंता बीएंडआर राहुल चहल, शिक्षाविद अजीत, आचार्या श्वेता, रवि, सुनीता सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal