अंत्योदय परिवारों को CM आज देंगे ‘मनोहर तोहफा

187
SHARE

हरियाणा CM मनोहर लाल राज्य के लोगों को आज एक और मनोहर तोहफा देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवारों को यह तोहफा देंगे। जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का दायरा बढ़ा कर 12 लाख अतिरिक्त परिवार जोड़े जाएंगे। इसके बाद लगभग 28 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। 5 लाख तक का इलाज सरकारी व पैनल पर प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकेंगे।

2021 की जनगणना का कार्य आरंभ नहीं हो सका। साथ ही 10 सालों में अंत्योदय परिवारों की संख्या भी बढ़ी है, इसलिए हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के सत्यापित डेटा को आधार मानकर उन परिवारों को भी योजना में शामिल किया है, जिनका नाम 2011 के आंकड़ों में शामिल नहीं था।

केंद्र सरकार के मापदंडों के अनुसार हरियाणा में 15 लाख 51 हजार 798 परिवार इस योजना में कवर हो रहे थे, लेकिन हरियाणा सरकार ने योजना का दायरा बढ़ाया, जिसके कारण अब प्रदेश के लगभग 28 लाख परिवारों के क़रीब 1.24 करोड़ व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम के मानेसर से आज आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तारीकरण की शुरुआत करेंगे। उनके साथ हरियाणा के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद तथा मंत्रिमंडल के सदस्य वर्चुअली जुड़ेंगे। अंत्योदय परिवारों को गोल्डन कार्ड वितरित करेंगे। पूरे प्रदेश में लगभग 29 जगहों पर कार्यक्रम होंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulcha