जिला परिषद सदस्यों की मतगणना,जानिए कौन-कौन जीता

944
SHARE

जिला परिषद भिवानी के चुनाव में 2032 लोगों ने किया नोटा का प्रयोग
भिवानी।

हरियाणा पंचायती राज चुनाव-2022 के जिला परिषद भिवानी के 22 वार्डों की मतगणना का कार्य पूरी शांति से सम्पन्न हुआ। इनमें भिवानी खंड में वार्ड नंबर एक से सात, खंड बवानीखेड़ा में वार्ड नंबर आठ से दस, खंड तोशाम में 11 से 14, खंड कैरू में वार्ड 15 व 16, खंड लोहारू में वार्ड 17 व 18, खंड बहल में वार्ड 19 व 20 तथा खंड सिवानी में वार्ड नंबर 21 व 22 में मत गणना सम्पन्न हुई।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि खंड भिवानी में जिला परिषद के वार्ड नंबर एक से कृष्ण कुमार 2532 वोट लेकर, वार्ड नंबर दो से राहुल मुढ़ाल 6769 मत लेकर, वार्ड नंबर तीन से पूनम 3925 मत लेकर, वार्ड नंबर चार से रूपेन्द्र 7008 मत लेकर, वार्ड नंबर पांच से प्रीति सांगा 4542 मत लेकर, वार्ड नंबर छह से अभिषेक 6834 मत लेकर, वार्ड नंबर सात से उषा किरण 6723 मत लेकर विजयी हुई।
खंड बवानीखेड़ा में जिला परिषद के वार्ड नंबर आठ से शीला 6062 मत लेकर, वार्ड नंबर नौ से अमित कुमार 7282 मत लेकर तथा वार्ड नंबर 10 से सुमेश 3876 मत लेकर जिला परिषद सदस्य चुने गए।
खंड तोशाम में वार्ड नंबर 11 से राजबाला 3969 मत लेकर, वार्ड नंबर 12 से अनीता देवी 4943 मत लेकर, वार्ड नंबर 13 से राजसिंह 8921 मत लेकर व वार्ड नंबर 14 से रामनिवास 5103 मत लेकर जीत हासिल की है।
खंड कैरू वार्ड नंबर 15 श्वेता 5931 मत लेकर और वार्ड नंबर 16 से नरेन्द्र पुत्र उमेद सिंह ने 4275 मत लेकर विजयी हुआ।खंड लोहारू में वार्ड नंबर 17 से सुनील 7037 वोट मिले जबकि वार्ड नंबर 18 से रविन्द्र सिंह ने 5330 वोट लेकर जीत हासिल की है। खंड बहल में वार्ड नंबर 19 से सुनीता कुमारी पत्नी संजय कुमार ने 5464 तथा वार्ड नंबर 20 से महेन्द्र ने 7753 वोट लेकर जीत हासिल की।  खंड सिवानी के वार्ड नंबर 21 से मंजू रानी ने 3939 वोट तथा वार्ड नंबर 22 से मुकेश कुमार ने 5362 वोट लेकर जिला परिषद सदस्य चुना गया है।
जिला परिषद भिवानी के चुनाव में 2032 लोगों ने किया नोटा का प्रयोग
जिला परिषद में मतगणना व नोटा बारे विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर एक में कुल 21206 मतदान हुआ, जिनमें 100 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया। इसी प्रकार से वार्ड नंबर दो में कुल 21694 मतदान हुआ, जिनमें 33 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर तीन में कुल 23069 मतदान हुआ, जिनमें 88 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर चार में कुल 22267 मतदान हुआ, जिनमें 89 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर पांच में कुल 20738 मतदान हुआ, जिनमें 67 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर छह में कुल 19463 मतदान हुआ, जिनमें 97 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर सात में कुल 20954 मतदान हुआ, जिनमें 144 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर आठ में कुल 20684 मतदान हुआ, जिनमें 182 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर नौ में कुल 22011 मतदान हुआ, जिनमें 61 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर 10 में कुल 17958  मतदान हुआ, जिनमें 107 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर 11 में कुल 17706 मतदान हुआ, जिनमें 136 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर 12 में कुल 21067 मतदान हुआ, जिनमें 65 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 13 में कुल 21751 मतदान हुआ, जिनमें 55 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर 14 में कुल 19663 मतदान हुआ, जिनमें 54 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर 15 में कुल 22225 मतदान हुआ, इनमें किसी ने भी नोटा का प्रयोग नहीं किया। वार्ड नंबर 16 में कुल 22953 मतदान हुआ, इनमें किसी ने भी नोटा का प्रयोग नहीं किया। वार्ड नंबर 17 में कुल 21300 मतदान हुआ, जिनमें 111 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर 18 में कुल 18398 मतदान हुआ, जिनमें 71 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर 19 में कुल 22908 मतदान हुआ, जिनमें 143 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर 20 में कुल 23012 मतदान हुआ, जिनमें 68 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है। वार्ड नंबर 21 में कुल 23698 मतदान हुआ, जिनमें 186 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है तथा वार्ड नंबर 22 में कुल 22036 मतदान हुआ, जिनमें 169 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal