हिसार जिले के सिंदोल गांव का सोमवीर सिक्किम हादसे में शहीद

96
SHARE
हिसार।
हरियाणा के हिसार जिले के सिंदोल गांव का सोमवीर सिक्किम हादसे में शहीद हो गया। सोमवीर की मौत पर पूरे गांव में रात को चूल्हा नहीं जला। गांव को उसके शहीद होने की सूचना शाम को मिली थी। हालांकि परिवार के सदस्यों को सोमवीर के शहीद होने की सूचना उसके यूनिट साथियों द्वारा सोशल मीडिया स्टेट्‌टस अपडेट करने से लगी।
आर्मी की ओर से भी जवानों को सूचना देने के लिए भेजा गया। सोमवीर 26 जून 2015 को सेना में भर्ती हुआ था। शहीद सोमवार पिछले सप्ताह ही ड्यूटी पर गया था।
उसका 1 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है।
सोमवीर के पिता रामकिशन ठुकिया गांव में मेहनत मजदूरी करते थे। आर्मी में भर्ती होने के बाद ही परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक हुई। शहीद की माता का नाम शारदा देवी है। शहीद की पत्नी निशा देवी पहले उसके साथ सिक्किम में ही थी, पिछली बार जब वह गांव में आए तो वह घर पर ही रुक गई। सोमवीर खो-खो में स्टेट लेवल पर मेडल जीत चुका है। उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा हासिल की थी।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal