भिवानी: तीन मिनट में आयशर गाड़ी सम्मान सहित गायब

424
SHARE
भिवानी।
ढाणी चांग स्थित पैट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ी को चोर 3 मिनट में लेकर फऱार हो गए । गाड़ी मालिक मनू महता ने बताया कि बुधवार शाम को ड्राईवर 2 आयशर गाडिय़ों को पेट्रोल पंप पर खड़ी करके गए थे, जिनमें आटा की थैली लोडिंग कर रखी थी। दोनों गाडय़िों को बुधवार रात को ही गुडग़ाँव जाना था। जिनमें से एक गाड़ी रात 1 बजे गुडग़ाँव के लिए निकल चुकी थी ओर दूसरी गाड़ी के रविवार सुबह 5 बजे निकलना था । लेकिन रविवार सुबह पैट्रोल पंप से गाड़ी गायब मिली। चोर सीसीटीवी में आयशर गाड़ी को दो गाडिय़ों के बीच में करके लेकर जाते हुए दिख रहे है। गाड़ी मालिक मनू महता ने गाड़ी चोरी की शिकायत गुजरानी चौकी में की है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फूटेज खंगाली है।
जीपीएस मिला रोड़ पर
मनू महता ने बताया कि आयशर गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ, ताकि गाड़ी को चोरी होने से बचाया जा सके। चोरो ने गाड़ी में लगा जीपीएस सिस्टम पैट्रोल पंप से 2 किलोमीटर दूर उखाड़ कर फरार हो गए।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal