भिवानी: टीचर बना हैवान

2765
SHARE

भिवानी हलचल । गाँव रिवाडी खेड़ा में टीचर बना हैवान अपने साथी टीचर का कान काटकर खाया। मामला भिवानी ज़िले के गाँव रिवाडी खेड़ा के सरकारी स्कूल का है । स्कूल में दो अध्यापकों का बुक नहीं देने पर आपस में लड़ाई हो गई जिसमे एक अध्यापक ने दूसरे अध्यापक के कान काट खाया । गंभीर हालत में घायल हुए अध्यापक को भिवानी के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस को दी शिकायत में अध्यापक सुरेंद्र ने बताया कि वह बुधवार सुबह समय से पहुँच गया था, इस दौरान उसने स्कूल हैड से बच्चों के लिए बुक देने की माँग की । हैडमासटर ने कहा कि तू कोन है बुक देने वाला मैं अपने आप दे दूँगा ओर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा ओर मेरे साथ मारपीट करने लगा व मेरा कान काट खाया ।गुजरानी चौकी के जाँच अधिकारी सीताराम ने बताया कि सुरेंद्र की शिकायत पर आरोपी शिक्षक अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।