चलती स्कूल बस को लगी आग

269
SHARE

हिसार।

आदमपुर में कोहली गांव के पास चलती स्कूल बस को आग लग गई। घटना के समय बस में 40 स्कूली बच्चे थे। आग लगते ही बस चालक ने सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए सभी बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद बस जल गई। मौके पर अग्निनशमन वाहन पहुंचे, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी।

परीक्षा देकर घर जा रहे थे बच्चे
जानकारी अनुसार शुक्रवार को दसवीं की परीक्षा थी। आदमपुर के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के बाद करीब ढाई बजे 40 बच्चे निजी स्कूल की बस में सवार होकर घर आ रहे थे। इस बीच जब कोहली गांव के बस पहुंची तो ड्राइवर के गियर बदलते ही चिंगारी निकाली और आग लग गई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal