मुख्यमंत्री चार दिन जिला भिवानी के तीन हलकों में हर वर्ग के लोगों के बीच जाएंगे: ओएसडी जवाहर यादव

317
SHARE

भिवानी।

यह जिला भिवानी के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल चार दिन जिला भिवानी में रहेंगे। मुख्यमंत्री दो अप्रैल को भिवानी आएंगे और पांच अप्रैल को वापिस जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री हर वर्ग व समाज के लोगों के बीच जाएंगे। मुख्यमंत्री के हर रोज चार से पांच जन-संवाद कार्यक्रम होंगे, जिसमें लोगों की समस्याएं जानेंगे और उनका समाधान करेंगे।
ये जानकारी मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में दी। इस दौरान यादव ने भिवानी से पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा से विधायक बिशम्बर वाल्मिकी, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धूपड़, हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ और विगत चुनाव में तोशाम से पार्टी के प्रत्याशी शशी रंजन परमार के साथ मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक दौरे को लेकर रूपरेखा तैयार की। श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने इस चार दिवसीय कार्यक्रम में हलका बवानीखेड़ा, तोशाम व भिवानी में हर वर्ग के लोगों के बीच जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री धार्मिक स्थलों पर भी जाकर संत-महात्माओं का आशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान किसानों व पार्टी कार्यकत्र्ताओं के साथ भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे जिला भिवानी के संपूर्ण विकास के मद्देनजर इस दौरान जो भी डिमांड मुख्यमंत्री के समक्ष आएंगी, उन पर गहनता से विचार विर्मश कर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ संवाद कार्यक्रम में संबंधित हलका विधायक व जिलाध्यक्ष महत्वपूर्ण कड़ी का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस चार दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ओएसडी श्री यादव ने बताया कि भाजपा सरकार निरंतर जनहितैषी नीतियां लागू कर रही है। पंचायतों मे ई-टेंडरिंग व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की 6217 पंचायतों में से 5048 पंचायतों ने अपनी मुहर लगाते हुए 10 हजार 462 विकास कार्यों के प्रस्ताव भेज दिए हैं, जो इस बात का पंचायतों की सहमति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अब केवल नाम मात्र का विरोध है। उन्होंने कहा कि इससे पहले अग्रिवीर योजना का भी ऐसे ही विरोध किया था, जो कि किसी भी तरह से सही नहीं था।
यादव ने कहा कि यह प्रदेश में पहला अवसर है कि किसी भी सरकार ने एक साथ 32 हजार वैकेंसी निकाली हों, जो कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने निकाली है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव तक 50 हजार से अधिक और नौकरी दी जाएंगी और सरकार द्वारा एक लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर हैं। प्रदेश में युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही हैं, जिससे युवाओं ने नया विश्वास पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान की त्रुटियों को दुरूस्त किया जा रहा है।
ओएसडी यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 12 लाख जरूरतमंद व पात्र लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए हैं। 23 लाख गरीब लोगों के चिरायु कार्ड  बनाए हैं, जिससे वे साल में पांच लाख रुपए का नि:शुल्क ईलाज ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए वचनबद्घ है। किसानों की भरपाई के लिए सरकार ने भावांतर भरपाई योजना लागू की है। फसल के दाम सीधे किसान के खाते में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के योजनाएं लागू कर रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal