भिवानी: 108 कुंडीय महायज्ञ, घोड़े,बग्गी,सहनाई पार्टी व झांकिया होंगी आकर्षण का केंद्र

441
SHARE

भिवानी।
लघुकाशी में पहली बार ज़हर मुक्त खेती व जनकल्याण के लिए होने वाले 108 कुंडीय महायज्ञ से एक रोज पूर्व 1008 महिलाओं के साथ भव्य व मनमोहक कलश यात्रा का आगाज होगा।21 मार्च को सांय 3 बजे खाखीबाबा मन्दिर से कलश यात्रा का शास्त्रों की विधिविधान के अनुसार साधु महात्माओं की मौजूदगी में शुभारंभ होगा।यह भी पहली बार हो रहा है कि 1008 महिलाओं की अगुवाई व पदचिन्ह का अनुशरण करने के लिए गाजे,बाजे के साथ धर्मप्रेमियों के जयकारे व हुजूम मन को मोहेंगे।

महिलाओं की कलश यात्रा व झांकियों की जानकारी देते हुए प्रमुख समाजसेवी व मिताथलिया परिवार के जवाहर मिताथलिया,नन्दराम धानिया,राजकुमार डुडेजा व ओपी नन्दवानी ने बताया कि प्रतिदिन होने वाले भव्य आयोजन की रूपरेखा के लिए धर्मप्रेमियों की ड्यूटी सुनिश्चित की हुई है।कलश यात्रा की जिम्मेदारी नथुराम केड़िया,जयभगवान सिंघल के अलावा प्रशासनिक गतिविधियों पर नजर रखने वाले संजय कामरा की टीम को रूट मैप तथा अन्य कार्यो की जिम्मेदारी दी गई है।वहीं संजय कामरा, बबिता तंवर,प्रिया असीजा ने बताया कि सांय 3 बजे खाखी बाबा मंदिर से शुरू होने वाली 1008 महिलाओं की कलश यात्रा खाखीबाबा से शुरू होकर वैश्य स्कूल,एसडी स्कूल-सराय चोपटा, नया बाजार, फैंसी चौक, रोहतक गेट होते हुए राधा स्वामी आश्रम पहुंचेगी।उन्होंने बताया कि कलश यात्रा के साथ 4 घोड़े,9 बग्गी जिसमें सन्त-महात्मा विराजेंगे,8-8सदस्यीय 3 सहनाई पार्टी व 31 व्यक्तियों का मधुरमय बैंड चलेगा।
इसके अलावा आकर्षण का केंद्र कलश यात्रा के साथ 7 झांकिया भी होंगी।सर्वप्रथम गणपति जी की,श्री राधा कृष्ण जी,श्री शिवपार्वती जी,बांके बिहारी-मीरा जी,श्री राम दरबार व शेर पर बैठी भारत माता धर्मप्रेमियों का मन मोहेगी।

कलश यात्रा में भाग लेने वाली महिलाओं को जवाहर मिताथलिया परिवार की तरफ से एक नारियल,फूल मालायें व दोशाला भेंट किया जाएगा।गो माता की पूजा व चरणवंदना के साथ साथ नवग्रह पूजा,पितृपूजा के अलावा शास्त्र निर्देशानुसार शुरुआत होगी।
अंत में यज्ञ शाला राधा स्वामी सत्संग भवन के प्रांगण में महिलाएं पहुंचकर कलश को स्थापित करेंगी।कलश स्थापित के पश्चात ही सभी 1008 महिलाओं को प्रसाद ग्रहण करवाकर माताओं से आशीर्वाद लेकर पूण्य के भागी बनेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal