शहर में महिला चोर गिरोह सक्रिय, ऑटो में सवारी करते समय लोग रहे सावधान

577
SHARE

भिवानी।
आज दिनांक 8 मई 2023 को ऑटो चालकों की मिटींग स्थानीय चिडि़याघर रोड़, पंचायत भवन के पास हुई। इस मिटींग की अध्यक्षता जिला प्रधान राजेन्द्र सोनी की। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आजकल शहर में चारों तरफ महिला चोर गिरोह सक्रिय है इनका ठिकाना अक्सर घण्टाघर पर बैकों के पास, हांसी गेट, महम गेट, नर्सिंग होमों के पास तथा सरकारी अस्पताल की ओपीडी के पास पाया जाता है। उन्होनें ऑटो व ई-रिक्शा में सवारी करने वाली सवारियो को इन महिला चोरों से सतर्क रहने की भी अपील की।
सोनी ने बताया कि आजकल शहर में 16 महिला चोर प्रवेश कर चुकी हैं तथा ये महिलाएं अपने साथ एक छोटा बच्चा भी रखती हैं ताकि किसी को शक ना हो। ये महिलाएं अक्सर सवारियों की जेब व बैग साफ करते ही तुरन्त ऑटो से उतर जाती हैं। उन्होंने बताया कि इन महिला चोरों को कई बार लोगोें की जेब साफ करते हुए भी पकड़कर विरोध कर चुके हैं लेकिन ये महिला चोर ऑटो चालकों को धमकी देती हैं कि हम तुम्हे छेड़खानी के झूठे केस में फंसवा देंगी। उन्होंने बताया कि सभी ऑटो व ई-रिक्शा वाले पहचानने लगे है तथा प्रशासन से मांग की कि इन महिला चोरों को शीघ्र पकड़े तथा इनको पकड़ने में न्यू ऑटो रिक्शा एसोसिएशन पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal