भिवानी: नेग में पैसे नही देने पर बिना दुल्हन लौटी बारात

2582
SHARE

भिवानी हलचल, अभय ग्रेवाल।

भिवानी जिले के गांव दिनोद में नेग में पैसे नही देने पर हुए झगड़े से बारात बिना दुल्हन लोट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जुन को भिवानी से गांव दिनोद में बारात गई थी। जिसमें नेग मांगने की रस्म के दौरान दूल्हे के भाई व दुल्हन के परिजनों में आपसी कहासुनी हो गई। देखते-देखते यह बात आपसी लड़ाई-झगड़े में बदल गई और दूल्हे पक्ष के लोगों ने लडक़ी के घर पर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। लड़ाई-झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आपसी लड़ाई में घायल हुए युवकों को ईलाज के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल पहुचाया।

लडक़ी के मामा बनारसी ने बताया कि 22 जून को भिवानी में लडक़े के घर हम लगन की रस्म निभाने गए थे, इस दौरान उसके परिजनों ने कहा कि हमें समान की जरूरत नही है, लडक़ी के नाम समान के पैसे से बैंक में एफडी करवा देते। उस दौरान लडक़ी के परिजनों ने इस बात को अनसुना कर दिया और लगन की रस्म पूरी करके अपने घर आ गए। 23 जून को जैसे ही दूल्हा बारात लेकर पहुुंचा तो सभी रस्म लडक़ी के परिजन पूरी कर चुके थे। जब दूल्हा फेरों के लिए स्वागत किया जा रहा था, इसी दौरान लडक़ी के परिजनों की और से नेग की रस्म के तौर पर 2100 रूपए देनेे के लिए कहा। लडक़े के भाई ने कहा कि कल तो अंगुठे लगाकर लगन देकर आए हो और आज 2100 रूपए का नेग चाहिए आपको इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal