भिवानी।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवानी नरेंद्र बिजारणिया भा०पु०से० के निर्देशानुसार सभी प्रबंधक थाना अपने-2 क्षेत्र में नौकरों और किरायेदारों के वेरिफिकेशन हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है । इस अभियान के तहत किराए पर रहने वाले, दुकान और इण्ड्रीस्ट्रीयल एरिया फैक्ट्ररियो मे काम करने वाले और रहने वाले सभी व्यक्तियो का पुलिस सत्यापन किया जायेगा । सभी प्रबन्धक थाना अपने क्षेत्र में सम्बन्धित सरकारी , गैर सरकारी व समाज सेवको इत्यादि के साथ सम्पर्क करके किरायेदारो और नौकरी की पुलिस वैरिफिकेशन बारे निर्देशित किया जाये और किरायेदारो और नौकरी की पुलिस सत्यापन करने में लापरवाही करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि विशेष रुप से थाना शहर, थाना सिविल लाईन व थाना औद्योगिक क्षेत्र के अधीन क्षेत्र में अन्य राज्यो से आए व्यक्ति चाहें वह किरायेदार हो चाहें, वह नौकर हो या किसी फैक्ट्ररी में कार्यक्रत हो सभी व्यक्तियो की फैक्ट्ररी मालिको से पुलिस सत्यापन करवाने की अपील कि है वह अपने किरायेदारो और नौकरो का पुलिस सत्यापान कराये ।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि इस दौरान कुछ सदिंग्ध अपराधी प्रवृति के लोग किसी अन्य राज्यो से आकर किराये पर रहकर या नौकरी के बहाने से क्षेत्र में आकर चोरी, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते है ऐसे में वे अपराध को अंजाम देने के लिए किरायेदार बनकर रहते है और अपराध का षड्यंत्र रच वारदात को अंजाम देते हैं और अगर पुलिस के रिकार्ड में ऐसे लोगो की जानकारी पहले से ही मौजूद रहे, तो अपराधी की पहचान करना आसान हो जायेगा और अगर किरायेदार या काम और जाब पर रखने वाले व्यक्ति का सत्यापन नही होता तो वहा पर वारदात या कोई अपराध होता है ।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि के साथ- साथ और एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते भी किरायेदारो का पुलिस सत्यापन जरुर करवाये। क्योंकि ऐसा करने से आपके साथ समाज सुरक्षित रहेगा । क्योंकि ज्यादातर मकान मालिक किरायेदारो का पुलिस वैरिफिकेशन गैर जरुरी समझते है, जबकि ऐसा नही है यह मकान मालिक कि पहली जिम्मेवारी है कि इसकी गम्भीरता को समझें और पुरी प्रक्रिया अपनाकर पुलिस वैरिफिकेशन कराएं ।
वेरिफिकेशन की पुलिस प्रक्रिया
जिला भिवानी में रहने वाले सभी किराएदार, दुकान व प्राइवेट कंपनियों में कार्य करने वाले व्यक्ति संपूर्ण जिले में किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर सेंटर चालक को अपनी पुलिस वेरिफिकेशन के लिए हर समय पोर्टल पर अपने दस्तावेज सबमिट करवा सकते हैं । इसके पश्चात आवेदन करता अपने निकटवर्ती संबंधित पुलिस थाने व चौकी में जाकर अपनी पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं और उसकी रसीद प्राप्त करें।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal