शादी नही करने पर युवती की चाकू गोद कर हत्या

1869
SHARE

गुरुग्राम।

मुल्लाहेड़ा में एक युवती की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवती अपनी मां के साथ गली में थी। उसकी युवक के साथ किसी बात को लेकर तकरार होती है। इसके बाद युवक उसको चाकू घोंपना शुरू कर देता है। कुछ देर बाद युवती जमीन पर गिर जाती है और उसकी मौत हो जाती है।

पूरी वारदात का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। साथ खड़ी महिला युवक काे पकड़ लेती है। युवक का कुर्ता युवती के खून से सना हुआ है। मृतक युवती की पहचान 19 वर्षीय नेहा के तौर पर हुई है। चाकू मारने वाले युवक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है। युवक ने मां बेटी को रास्ते में रोका और युवती को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया।

आस पास के लोगो के मुताबिक आरोपी युवक कई दिनों से युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। पूरी घटना से इलाके में सनसनी फेल गई है। वही चाकू मरने के बाद मृतका की माता ने आरोपी युवक को पकड़ा कई चप्पलें भी मारी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal