बवानीखेड़ा विडियो वायरल मामले में क्लर्क सस्पेंड

2281
SHARE

भिवानी।    

उपायुक्त नरेश नरवाल ने अनियमितता के चलते तहसील बवानीखेड़ा के लिपिक मामन को तुरंत प्रभाव से निलङ्क्षम्बत कर दिया है। इसके साथ ही निलंबन अवधि के दौरान लिपिक मामन को एसडीएम कार्यालय लोहारू में नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त नरवाल द्वारा जारी किए आदेशानुसार लिपिक मामन ने अपनी ड्यूटी में अनियमितताएं बरती हैं। अनियमितताओं के चलते मामन को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। प्रारम्भिक जांच के लिए एसडीएम भिवानी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एसडीएम भिवानी तथ्यों सहित रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर प्रस्तुत करेंगे। डीसी के आदेशानुसार निलंबन अवधि के दौरान लिपिक मामन को एसडीएम कार्यालय लोहारू नियुक्त किया गया है और मामन बगैर पूर्व अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal