चंडीगढ़
नूंह में फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। गृह डिपार्टमेंट ने आज दोपहर 12 बजे से से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया है। नूंह में एक बार फिर से विश्व हिंदू परिषद (VHP) के द्वारा 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया गया गया है। इसको देखते हुए गृह विभाग ने यह फैसला किया है।
ब्रजमंडल यात्रा के दौरान होने वाली हिंसा की संभावनाओं को देखते हुए नूंह के DC धीरेन्द्र खड़गटा ने शुक्रवार को गृह विभाग को पत्र लिखकर इंटरनेट सेवा और बल्क मैसेज बंद करने की सिफ़ारिश की थी, जिसके बाद हरियाणा के होम सेक्रेटरी द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
नूंह डीसी ने गृह मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र की एक कॉपी हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के एडीजीपी को भी भेजी थी। इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी। हिंसा के चलते 31 जुलाई से 13 अगस्त तक नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई थी। जनजीवन सामान्य होने पर 13 अगस्त की रात 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं।
उधर नूंह में 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने को लेकर हिंदू संगठन खुलकर मैदान में आ गए हैं। सावन के आखिरी सोमवार, 28 अगस्त को अधूरी रह गई ब्रजमंडल यात्रा को पूरी करने का ऐलान किया गया है। हालांकि जिले में तनाव और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए प्रशासनिक सूत्र यात्रा स्थगित होने का दावा कर चुके हैं हिंदू संगठनों को नूंह में 28 अगस्त की प्रस्तावित ब्रज मंडल यात्रा को लेकर अनुमति नहीं मिलने के बावजूद इसके आयोजक इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि वो ये यात्रा निकाल कर रहेंगे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal