भिवानी में 5 दिन बाद भी वेद प्रकाश का संस्कार नहीं, 19 सितंबर को महापंचायत

377
SHARE

भिवानी ।

रोहणात को शहीद गांव का दर्जा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों का लघु सचिवालय के बाहर धरना जारी है। 5 दिन पहले धरने पर एक व्यक्ति सुसाइड भी कर चुका है। किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि 19 सितंबर को महापंचायत में बड़ा फ़ैसला होगा। बता दें कि 11 सितंबर को भिवानी लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहे रोहणात गांव निवासी वेद प्रकाश ने धरना स्थल पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। लोगों ने अभी तक वेद प्रकाश के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है और धरना जारी है। शव नागरिक अस्पताल में रखा है। वेद प्रकाश ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए डीसी, डीआरओ व कानूनगो को दोषी बताया था।

ग़ौरतलब है कि देश की आज़ादी की पहली जंग में 1857 में रोहणात गांव के लोगों बड़ी कुर्बानी थी। जिसके चलते अंग्रेजों ने इस गांव के लोगों पर बुलडोज़र तक चलवाए। पूरे गांव को तोप से तबाह किया था। गांव की पूरी ज़मीन नीलाम कर दी थी। देश आजाद होने के बाद से रोहणात गांव के लोग अपनी ज़मीन पाने, गांव को शहीद का दर्जा देने और आजादी की जंग में क़ुरबानी को लेकर किए तब की सरकार के वादों को लागू करने की मांग को लेकर बार बार आंदोलन करते हैं।

बीते साल गांव में धरने पर संतलाल नामक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। इसके बाद मामला काफ़ी गर्म रहा और अब 5 रोज़ पहले वेद प्रकाश द्वारा भिवानी लघु सचिवालय के बाहर धरना पर फांसी लगाने से मामला सुर्ख़ियों में है।आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि एक देश दो क़ानून नहीं चलेंगे। सरकार व सिस्टम से तंग आकर जान देना अपने आप में बड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि डीसी, डीआरओ व कानूनगो पर FIR होनी चाहिए।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal