पोर्टल पर चलने वाली भाजपा जमीनी हकीकत पर समस्याओं व जरूरतों से है अंजान : किरण चौधरी

134
SHARE

भिवानी :

पिछले 9 वर्षो से प्रत्येक वर्ग के हित में योजनाएं बनाने का झूठा ढ़िंढ़ोर पीट रही भाजपा सरकार ने असल में प्रत्येक वर्ग के साथ सिर्फ छलावा ही किया है। फसल खरीद के नाम पर किसानों से, सीईटी के नाम पर युवाओं से, फैमिली आईडी व प्रोपर्टी आईडी के नाम पर आमजन से छलावा करने वाली भाजपा किसी के हक में नहीं है। यह बात पूर्व मंत्री एवं तोशाम से विधायिका किरण चौधरी ने सोमवार को जिला के गांव लोहानी में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

इस दौरान ग्रामीणों ने फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया तथा आगामी चुनाव में पूरे साथ व समर्थन का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर जितेंद्र शर्मा ने कांग्रेस में आस्था जताई। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार पोर्टल की सरकार है तथा पिछले 9 वर्षो से सिर्फ पोर्टल पर चल रही है। इन्हे आमजन की जरूरतों व समस्याओं से ना तो कोई मतलब है तथा ना ही लेना-देना। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के चलते आमजन काफी परेशान है तथा किसी तरह भाजपा से पीछा छुड़वाना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर सत्ता के लोग नहीं, जनता ही सरकार चलाएगी तथा उनकी रजामंदी बगैर किसी भी फैसले को अमलीजामा नहीं पहनाया जाएगा।

इस मौके पर अखिल भारतीय सोनिया गांधी एसोसिएशन के 3 जिलों के प्रभारी सुनील शास्त्री ने कहा कि युवाओं में बदलाव की ताकत होती है तथा आज जिस प्रकार से युवाओं की रूचि राजनीति में बढ़ती जा रही है, उससे ऐसा लगता है कि युवाओं ने भाजपा को सत्ता से बेदखल कर कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन लिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक वर्ग यह समझ चुका है कि उनका भला व सुनहरा भविष्य सिर्फ कांग्रेस राज में ही है। क्योंकि भाजपा ने पिछले 9 वर्षो मे सिर्फ झूठ, जातिवाद, बंटवारे की राजनीति करने का ही काम किया है। इस अवसर पर शीशराम चेयरमैन, अखिल भारतीय सोनिया गांधी एसोसिएशन के 3 जिलों के प्रभारी सुनील शास्त्री, जिला प्रधान सुनील लेघां, मनजीत लेघां, शुभम गोलगढ़, जितेंद्र शर्मा, लक्की राजपूत, हरीश प्रजापति, रोहित शर्मा, बालकिशन शर्मा सहित अनेक ग्रामीण भी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal