भिवानी: सवारियों से भरी बस केंटर से टकराई

2234
SHARE

भिवानी ।

शुक्रवार सुबह ब्रेक फेल होने से हरियाणा रोड़वेज की बस एक केंटर से जा टकराई। बस यात्रियों से भरी हुई थी और हादसे में बस कंडक्टर व कई सवारियों को चोटें भी लगी। रोडवेज बस व केंटर के बीच हुए इस हादसे में भिवानी-दादरी रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी अनुसार नारनौल रोडवेज डिपो की बस भिवानी से दादरी होते हुए नारनौल जा रही थी। बस में लगभग 30 सवारियां थी। भिवानी से निकलते ही गांव हालुवास के नजदीक बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद बस सामने से आ रहे एक केंटर से जा टकराई। एकदम से टक्कर से बस में बैठी सवारियों और बस कंडक्टर को चोट लगी।

बस ड्राइवर अनूप ने बताया कि बस भिवानी से नारनौल जा रही थी। हल्की बारिश होने से बस के ब्रेक ने काम नही किया और बस का संतुलन बिगड़ गया। बस को रोकने का प्रयास किया तो गियर बॉक्स भी टूट गया और बस सामने से आ रहे केंटर से टकरा गई।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal