हिंदु धर्म संस्कृति में अन्नकूट का है विशेष महत्व : बालयोगी महंंत चरणदास महाराज

122
SHARE

भिवानी :

स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी धाम मंदिर में मंगलवार को अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री एवं भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर भिवानी नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप व पूर्व छात्र नेता सूर्य प्रताप पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी ने की। प्रसाद वितरण से पहले हवन-यज्ञ भी किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ आहुति डाली। इस मौके पर बालयोमह महंत चरणदास महाराज ने कहा कि हिंदु धर्म संस्कृति में अन्नकूट का विशेष महत्व है।

भगवान श्री कृष्ण ने लोगों को बारिश से बचाने के लिए अपनी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठाया और लोगों की जान बचाई थी। उसके बाद जश्र के रूप में ग्रामीणों ने अन्नकूट का प्रसाद बांटा, वहीं परंपरा को आगे बढाते हुए अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। है। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ व सांसद के बेटे मोहित चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन आपसी प्रेम तो बढता ही है साथ ही धार्मिक संस्कृति, रीति-रिवाजें भी तरोताजा हो जाती है, चूंकि आधुनिक युग की अंधी भाग दौड़ में लोग रीति रिवाजों को पीछे छोड़ते जा रहे है। इस अवसर पर कथावाचिका बेला पारिख, समाजसेवी रमेश सैनी, रामअवतार शर्मा, विजय सिंहमार, धीरज सैनी, बबलू जांगड़ा, हरेंद्र पुनिया, शमशेर, पार्षद पवन सैनी, राजकुमार सैनी, अशोक बहल सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal