पानीपत।
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा मंगलवार को पानीपत पहुंची। यहां वह इसराना विधानसभा में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहीं हैं। सुबह 10 बजे गांव सींक में मंत्री के कार्यक्रम के दौरान कई अधिकारी गैरमौजूद रहे। जिस पर मंत्री ने एक्शन लेते हुए सीनियर मेडिकल ऑफिसर (SMO) को सस्पेंड करने को कहा।
साथ ही सिविल सर्जन (CMO) पानीपत, जिला समाज कल्याण अधिकारी पानीपत, उपनिदेशक कृषि विभाग पानीपत, XEN सिंचाई विभाग पानीपत, SDO सिंचाई विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जनता की समस्याओं को सुनने में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal

















