मोबाईल टॉवर के विरोध में विधायक से मिले क्षेत्रवासी, सौंपा मांगपत्र

194
SHARE

भिवानी :

स्थानीय हालुवास गेट स्थित शंकरगिरी कॉलोनी निवासियों ने शुक्रवार को भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ से मिलकर उनके क्षेत्र में लगाए जा रहे जियो कंपनी के टॉवर के विरोध में मांगपत्र सौंपा। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने नियमों के अनुसार रिहायशी इलाके में मोबाईल टॉवर नहीं लगाया जा सकता, जबकि इस क्षेत्र में टॉवर लगाने के लिए सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों में रोष है। विधायक को मांगपत्र सौंपने पहुंचे क्षेत्रवासी प्रेमलता, ओमपति, कमलेश, अनिता, सुनीता ने कहा कि स्थानीय हालुवास गेट स्थित लिटिल हार्ट पब्लिक के साथ लगते रिहायशी क्षेत्र मे एक मकान की छत पर जियो कंपनी का टॉवर लगवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में टॉवर लगने से लोगों में कैंसर जैसी घातक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यही नहीं इस क्षेत्र में एक स्कूल तथा एक मंदिर भी है। उन्होंने कहा कि स्कूल में करीबन दो हजार बच्चें शिक्षा ग्रहण करने आते है, जबकि मंदिर में रोजाना सैंकड़ों श्रद्धालु आते है।

जो कि कॉलोनी में लगने वाले टॉवर का विरोध जता रहे है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि वे इस टॉवर को रिहायशी क्षेत्र में ना लगवाए जाने की मांग को लेकर बीते 29 अगस्त को भी प्रशासन से गुहार लगा चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते क्षेत्रवासी खासे परेशान है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि जहां यह टॉवर लगने वाला है, उससे अगली गली में पहले भी एक टॉवर लगा हुआ है, जिसके चलते उस क्षेत्र में बहुत से लोग कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीडि़त होते देखे गए है। ऐसे में वे मांग करते है कि रिहायशी क्षेत्र में लगने वाले इस टॉवर के कार्य को रोका जाए। क्षेत्रवासियों की समस्या सुनने के बाद विधायक ने तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को फोन किया तथा समाधान के निर्देश दिए। जिसके बाद विधायक ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले का जल्द से जल्द समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अधिवक्ता पवन गौतम, गौसेवक कैलाश, डा. राकेश वशिष्ठ, अन्नु सोनी, बंटी चौहान, जयसिंह, अभिषेक, लाला, राजेश खेड़ा, हर्ष, रिंकू, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सैनी सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal