मृत जानवरों को लेकर सडक़ों पर उतरे गौरक्षक

56
SHARE

भिवानी:

भिवानी नगर परिषद अधिकारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के समक्ष पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे गौरक्षकों का गुस्सा शुक्रवार को फूटा तथा उन्होंने मृत जानवरों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया। इस दौरान गौरक्षकों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा आरोप लगाया कि नप अधिकारियों की लापरवाही की वजह से घायल जानवर रोजाना दम तोड़ रहे है। प्रदर्शन के दौरान गौरक्षकों ने प्रदेश सरकार से मांग की कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए अपनी ड्यूटी से मुंह फेरने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें। अधिकारियों की लापरवाही से गुस्साएं गौरक्षकों ने क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तबदील किया।
इस मौके पर गौरक्षा भिवानी के प्रधान संजय परमार ने कहा कि बेजुबान घायल जानवरों के ईलाज के लिए गौरक्षकों को दी गई एंबुलैंस को ठीक करवाने, 24 घंटे ड्राईवर की सुविधा, नगर परिषद की तरफ से 24 घंटे पशु चिकित्सक की सुविधा देने की मांग लेकर गौरक्षकों का धरना 21 नवंबर से तथा क्रमिक अनशन 23 नवंबर से जारी है, लेकिन प्रशासन के कानों पर जू तक नही रेंग रही। उन्होंने कहा कि जब अतिरिक्त उपायुक्त को उनकी मांगों बारे अवगत करवाया गया तो एडीसी ने कहा कि फिलहाल बजट नहीं है तो गौरक्षकों की मांगों को नहीं माना जा सकता। परमार ने आरोप लगाया कि कुछ माह पहले नगर परिषद में 500 करोड़ रूपये का घोटाला सामने आया था। उन्होंने कहा कि घोटाले के नाम पर नगर परिषद के पास करोड़ों का बजट है, लेकिन बेजुबान जानवरों के ईलाज के लिए बजट नहीं है।
गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने कहा कि गौरक्षकों के धरने को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 24 नवंबर को हैल्पलाईन नंबर जारी किया गया था, जिस पर नागरिकों द्वारा फोन करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि हैल्पलाईन नंबर जारी किए जाने बाद आज तक नप द्वारा घायल जानवर संबंधी सिर्फ 10 प्रतिशत मामलों पर ही कार्रवाई हुई, जबकि 90 प्रतिशत मामले पैंडिंग पड़े है। इसी के विरोध में उन्होंने मृत कुत्ता, बिल्ली व बछड़ों को लेकर शहर में प्रदर्शन किया तथा नागरिकों को नप अधिकारियों की लापरवाही व कामचोरी से अवगत करवाने का काम किया है। इस मौके पर गौरक्षकों के प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे शहीद भगत सिंह सेवा ट्रस्ट के प्रधान मोनू तालु व भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक ने कहा कि गौरक्षक जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे है, लेकिन अधिकारी अपनी हठधर्मिता दिखा रहे है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर केशव अग्रोहिया, विकास, अनिल कुमार, अंकित नंदा, दीपक भारद्वाज, भोला ठेकेदार, दिग्विजय, बिजेंद्र रक्षक, कुकी परमार, दीपक, मीनू, गांधी, परमवीर, रविंद्र डाबर, मोहन, सुल्तान सैनी, बिट्टू, तुशार, गौरव जेवली, देव खत्री, कृष्ण तोशाम, लाला तोशाम सहित अनेक गौरक्षक मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal