मिताथल के 7 बॉक्सरों ने झटके पदक

263
SHARE

भिवानी।

पंचकुला में 28 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित हुए बॉक्सिंग महाकुंभ में गांव मिताथल के बॉक्सरों ने मेडल झटके। बॉक्सिंग कोच कप्तान बैनीवाल ने बताया कि कि पंचकुला में तीन दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गांव मिताथल के बॉक्सर सौरभ व चेतन ने गोल्ड मेडल , हिमांशु और जतिन ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। खेल कमेटी सदस्य अनुराग एलवीओं ने बताया कि तीनों बॉक्सरों ने बॉक्सिंग महाकुंभ में पदक हासिल गांव मिताथल के साथ-साथ भिवानी व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि पदक विजेता बॉक्सरों का गांव पहुंचने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

वही उन्होंने बताया कि इसके आलावा नेशनल चैम्पियनशिप में गांव मिताथल के बॉक्सर ललित ने गोल्ड मेडल हासिल किया है और सचिन ने भी गोल्ड मेडल जीता है। सीनियर बॉक्सिंग में सचिन ने सिल्वर पदक हासिल किया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal