विकसित भारत सकंल्प यात्रा कार्यक्रमों में ग्रामीण उठा रहे हैं योजनाओं का लाभ

82
SHARE

भिवानी/बवानीखेड़ा ।

सोमवार को गांव सांगा, सिकंदरपुर, मिलकपुर, सिपर, बोहल, धारेड़ू में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रमों में जहां एक तरफ ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं दूसरी ओर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों पर अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
कार्यक्रमों में जनता से सीधे रूप से जुड़े कृषि विभाग, बागवानी विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, क्रीड, महिला एवं बाल विकास विभाग,  सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाई। कार्यक्रम में लोगों को उज्जवला योजना के बारे में बताया गया और पात्र महिलाओं के योजना के तहत कनेक्शन के लिए आवेदन लिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक लोगों का  बीपी और शूगर चैक किया गया। स्वास्थ्य की जांच करवाने आए ग्रामीणों ने बताया कि उनको चैक अप करवाने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ा और कोई फीस नही लगी। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को बच्चों के टीकाकरण की जानकारी दी। इसी प्रकार से एनीमिया से बचाव के बारे में जागरूक किया। लोगों को टीबी व कुष्ठ रोग के लक्षणों के प्रति जागरूक किया गया। ग्रामीणों को चिरायु हरियाणा योजना के बारे में बताया गया। इसके लिए वे सरकार का आभार प्रकट करते हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को उनके कल्याण के लिए दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। यहां आने वाली महिलाओं को विश्व स्तनपान दिवस के महत्व और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया। नागरिकों को आयरन युक्त भोजन लेने को कहा। इसी प्रकार से बागवानी विभाग व कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सब्सिडी योजनाओं के बारे में बताया ताकि अधिक से अधिक किसान योजनाओं का लाभ उठा सकें। समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई। कल्याण विभाग ने लोगों को छात्रवृत्ति व मकान मरम्मत के लिए मिलने वाली सहायता राशि के बारे में बताया। कार्यक्रमों में किसानों को ड्रोन के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को बताया गया कि ड्रोन हर किसान की जरूरत है।
ग्रामीणों ने एलईडी वैन पर गौर से सुना प्रधानमंत्री का संदेश
कार्यक्रमों के दौरान एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश सुनाया गया। इसके साथ-साथ सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य व योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई, जिसको  ग्रामीणों ने बड़ी गौर से सुना।
गांव सांगा व धारेड़ू में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. विक्रम सिंह, सिकंदरपुर व मिलकपुर में कार्यक्रम के जिला सह कोर्डिनेटर रोहताश चौहान मुख्यरूप से शामिल हुए। कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों व युवाओं को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई गई। पार्टी के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा व शपथ के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए नीतियां लागू कर रही है। सरकार ऑन लाईन सिस्टम के माध्यम से जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal