बेटी पैदा करने पर बहू की हत्या

140
SHARE

पलवल।

हरियाणा के पलवल में बेटी पैदा करने पर ससुरालियों ने बहू को जहर देकर मार दिया। बहू ने मरने से पहले खुद भाई को फोन पर उसे जहर देने की बात कही। जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मायके वाले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से पलवल पहुंचे।

जहां उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की। मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने आरोपी पति, जेठ और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया गया है।

शादी में 15 लाख खर्च किए
पलवल के चांदहट थाने के पुलिस जांच अधिकारी एसआई महेंद्र सिंह के अनुसार, जिला अलीगढ़ (यूपी) के गौदोली गांव निवासी भीम सैन ने उन्हें शिकायत दी। भीम सैन ने कहा कि उसने अपनी बेटी निशा की शादी 5 साल पहले चांदहट गांव निवासी हरकेश के साथ की थी। शादी में करीब 15 लाख खर्च कर कार से लेकर सभी दान दहेज दिया था। मगर, शादी के बाद से पति हरकेश, जेठ राकेश व डालचंद एवं सास राजोदेवी दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को परेशान करने लगी।

बेटी पैदा हुई तो बोले- तू सिर्फ लड़कियां पैदा करती है
इसके बाद उसकी बेटी ने पुत्री को जन्म दिया तो ससुरालियों ने कहा कि तू केवल लड़कियां पैदा करती है। आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया। 2 माह तक उनकी बेटी मायके में रही। उसके बाद आरोपी ससुराल पक्ष के लोग गलती मानते हुए उसकी बेटी को अपने साथ ले गए।

बेटी फोन कर बोली- इन्हें 3 लाख दे दो, मुझे मार देंगे
उसके कुछ दिन बाद ही उसकी बेटी के साथ तीन लाख रुपए की मांग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसके बारे में उसकी बेटी ने कई बार उनके पास फोन कर रो-रो कर इन दरिंदों के बारे में बताया और कहा कि इन्हें तीन लाख दे दो नहीं तो ये मुझे जान से मार देंगे।

चांदहट थाना प्रभारी दलबीर ने बताया कि जिला अलीगढ़ (यूपी) के गौदोली गांव निवासी भीम सैन की शिकायत पर पुलिस ने चांदहट गांव निवासी पति हरकेश, जेठ राकेश व डालचंद एवं सास राजोदेवी के खिलाप दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिककरे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal